youtube more

Free YouTube Subscribers & Video Likes

आइकॉनिक Tata Safari को टक्कर देने के लिए आ रही ये 2 पावरफुल कारें

 


आइकॉनिक Tata Safari को टक्कर देने के लिए आ रही ये 2 पावरफुल कारें

टाटा ने हाल ही में टाटा सफारी लॉन्च की थी। यह कंपनी की आइकॉनिक कार है। बात करें इस कार के इंजन और गियरबॉक्स की तो कार में 2.0 लीटर क्रायोटेक टर्बो डीजल इंजन दिया गया है
   
Tata Safari भारत में Tata Motors के लिए अच्छे सेल के आंकेड़े उपलब्ध कराती है। इस आइकॉनिक कार के लॉन्च के पहले महीने के ही अंदर ही 1,707 यूनिट सेल करने में कामयाब रही। कंपनी के मुताबिक XZA+ ट्रिम की डिमांड सबसे ज्यादा है।
xuv-500

टाटा सफारी को टक्कर देने आ रही ये कारें
टाटा सफारी को मौजूदा समय में MG Hector Plus से सीधी टक्कर मिल रही है। लेकिन अब Hyundai और Mahindra टाटा की इस आइकॉनिक कार की टक्कर में 2 नई कारें ला रहे हैं।

महिंद्रा XUV 500
यह महिंद्रा की एक पॉप्युलर कार है। इस कार का नेक्स्ट जेनेरेशन मॉडल लाने की तैयारी कंपनी कर रही है। लॉन्च होने के बाद इस कार की सीधी टक्कर टाटा सफारी से होगी। यह कार 2.0 mStallion पेट्रोल और mHawk डीजल इंजन के साथ आने वाली है।

ह्यूंदै अल्कजार
टाटा सफारी को टक्कर देने के लिए सिर्फ महिंद्रा ही नहीं ह्यूंदै भी तैयार है। Hyundai Alcazar टाटा सफारी को टक्कर देने के लिए तैयार है। कंपनी आगामी 6 अप्रैल को इस कार से पर्दा उठाएगी।

टाटा ने हाल ही में टाटा सफारी लॉन्च की थी। यह कंपनी की आइकॉनिक कार है। बात करें इस कार के इंजन और गियरबॉक्स की तो कार में 2.0 लीटर क्रायोटेक टर्बो डीजल इंजन दिया गया है जिसका इस्तेमाल हैरियर में भी किया जाता है। यह इंजन 170hp पावर जेनेरेट करता है। इसके अलावा कार में सिक्स स्पीड मैन्युअल और सिक्स स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है। यह कार 4 वील ड्राइव सिस्टम के साथ आती है।
undefined

15 दिनों के भीतर इन 3 धांसू कारों के नए मॉडल देश में हुए लॉन्च, कीमत 5.30 लाख रुपये से शुरू
महंगे पेट्रोल और डीजल का दिखने लगा असर, फरवरी महीने ने बढ़ाई देश की चिंता

Subscribe to Notifications

ह्यूंदै ,अल्कजार 2021,नई महिंद्रा एक्सयूवी 500,टाटा सफारी ,2021tata vs mahindra,Tata Safari 2021, launch,tata safari 2021,New Hyundai Alcazar,MG Motors,mg hector,Car Bikes, NewsCar, Bikes, News, Latest Car Bikes,  Bikes Headlines,

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.