- दोस्तों,
जिंदगी हमे हमें सदा कुछ अच्छा ही सिखाती है और वक्त हमेशा आगे बढ़ने को प्रेरित करता है।
मुझे क्या पता था के देश के लिये कुछ करने की मेरी बरसों की तमन्ना आज कुछ इस तरह शुरू होगी मेरी पेहली फेसबुक लाइव विडियो के रूप में।
#TTCINDIA की इस मुहीम "संकल्प- सशक्त भारत का" को इस COVID-19 से लड़ रहे मेरे प्यारे देशवासियों का होसला बढ़ाने और मजबूत बनाने के लिये मै आप सभी का साथ चाहता हूँ ।
कुछ दिन पहले मैने बड़ी ही सच्ची लाइने WhatsApp पर पढ़ी थी -
बड़ा ही गुरूर था तुझे ऐ सड़क, अपने लंबे होने पर,
तुझे तो मेरे देश के गरीब के पैरों ने पैदल चलकर ही नाप दिया ।


