youtube more

Free YouTube Subscribers & Video Likes

6 दोस्तों ने एक साथ खरीदी Mahindra XUV 300, इस पर आनंद महिंद्रा ने कही ये बात

 6 दोस्तों ने एक साथ खरीदी Mahindra XUV 300, इस पर आनंद महिंद्रा ने कही ये बात

Anand Mahindrने AutoWheels India के एक ट्विट को रीट्वीट करते हुए कहा- जब कोई व्यक्ति कार खरीदता है तो वह अपनी पसंद की कार खरीदता है. लेकिन जब 6 दोस्त एक ही समय में एक ही कार का मॉडल खरीदते हैं, तो यह एक मूवमेंट बन जाता है.

6 दोस्तों ने एक साथ खरीदी Mahindra XUV 300, इस पर आनंद महिंद्रा ने कही ये बात 

6 दोस्तो ने खरीदी महिंद्रा की XUV300 कार आनंद महिंद्रा ने कहा धन्यवाद.

 महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा हमेशा ट्विटर पर सक्रिय रहते है और उनकी यही सक्रियता लोगों का दिल जीत लेती है. आनंद महिंद्रा ने हालंही में 6 ऐसे दोस्तों को धन्यवाद कहा है जिन्होंने महिंद्रा की एक ही कार का मॉडल खरीदा है. इन सभी दोस्तों ने डिफर्रेंट कलर की XUV300 एसयूवी कार खरीदी है. जिसके बाद आनंद महिंद्रा ने इन सभी को धन्यवाद दिया है.

महिंद्रा ने अपने ट्विट में ये कहा - आनंद महिंद्रा ने AutoWheels India के एक ट्विट को रीट्वीट करते हुए कहा- जब कोई व्यक्ति कार खरीदता है तो वह अपनी पसंद की कार खरीदता है. लेकिन जब 6 दोस्त एक ही समय में एक ही कार का मॉडल खरीदते हैं, तो यह एक मूवमेंट बन जाता है. जिसके लिए महिंद्रा ने इन सभी 6 दोस्तों को धन्यवाद दिया है.




महिंद्रा ने जनवरी 2021 में XUV300 के नए ऑटोमेटिक वेरिएंट को उतारा है. नई XUV 300 दिखने में बेहद ही आकर्षक और दमदार इंजन और W6 ट्रिम के साथ पेश की गई है. इसकी शुरुआती कीमत 9.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली ) है.

यह भी पढ़ें: Tata-Tesla डील पर सस्पेंस खत्म! टेस्ला के साथ मिलकर काम करने को लेकर TATA ने दी सफाई, कही ये बड़ी बात

नई XUV 300 एसयूवी के फीचर्स- ये एसयूवी नए ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स W8 और W8 (O) वेरिएंट में भी उपलब्ध है. महिंद्रा ने इस एसयूवी में अपनी स्पेशल ब्लू सेंस प्लस कनेक्टेड टेक्नोलॉजी को भी शामिल किया है. कंपनी के अनुसार इस एसयूवी की बुकिंग शुरू की जा चुकी है. वही कंपनी इसकी जल्द ही डिलीवरी भी शुरू करने वाली है. ये नई एसयूवी दो कलर वेरिएंट के साथ मार्केंट में उतरी है जोकि डुअल टोन रेड और डुअल टोन एक्वामरीन कलर्स में उपलब्ध है.

की हैचबैक, सेंडान और SUV कारों पर मिल रही है 1.5 लाख रुपये की छूट, जानिए पूरा ऑफर

Mahindra XUV300 का इंजन- 1.2 लीटर का टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन है जो 109 Bhp की पावर और 200 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसके अलावा ये एसयूवी डीजल इंजन के साथ भी उपलब्ध है जो कि 1.5 लीटर की क्षमता के इंजन के साथ है. ये इंजन 115 bhp की पावर और 300 Nm का टार्क जेनरेट करता है.


Anand mahindraAutoAuto NewsAutofocuscarmahindra and mahindra








चार दाेस्ताें ने बनाया स्मार्ट व्हीकल स्टिकर, एक्सीडेंट की स्थिति में स्कैन करते ही सामने आ जाएगा परिजन का नंबर

चार युवाओं ने ऐसा स्मार्ट स्टिकर तैयार किया है जिसे स्कैन करते ही वाहन मालिक का नंबर सामने आ जाएगा, यही नहीं इसमें प्राइवेसी का भी ध्यान रखा गया है, कॉल करते वक्त दाेनाें तरफ से प्राइवेट नंबर ही शाे हाेगा.

यह फाेन कैमरे के अलावा पेटीएम, गूगल पे या किसी भी स्कैनर से स्कैन हाे जाएगा

रास्ते में हाेने वाले किसी भी एक्सीडेंट (Accident) में हमारा प्रयास यही रहता है कि एबुलेंस पुलिस काे सूचित करने के साथ ही कैसे भी घायल के परिजनाें काे भी इसकी सूचना दी जाए. कई बार यह काम इसलिए भी मुश्किल भरा हाे जाता है पुलिस के लिए भी क्याेंकि व्यक्ति की काेई आईडी उसके साथ नहीं मिलती. इसी समस्या काे चार युवाओं ने दूर कर दिया है. इन्हाेंने एक ऐसा स्मार्ट व्हीकल स्टिकर (smart vehicle stickers)बनाया है जिसे माेबाइल से स्कैन करते हैं. इमरजेंसी में उस व्यक्ति ने जिस परिजन का नंबर डाल रखा हाेगा वाे सामने आ जाएगा. इनके इस स्मार्ट स्टिकर काे राजस्थान परिवहन विभाग में लागू करने का विचार कर रहा है. इसकी खास बात यह भी है कि यह फाेन कैमरे के अलावा पेटीएम, गूगल पे या किसी भी स्कैनर से स्कैन हाे जाएगा और संबंधित जानकारी चंद सेंकड में आपके सामने आ जाएगी. आइए जानते है किस-किस स्थिति में और कैसे काम करता है इन युवाओं द्वारा तैयार किया गया स्मार्ट व्हीकल स्टिकर


इतने काम और करेगा यह स्टिकर


इस मार्ट व्हीकल स्टिकर काे साइकिल से लेकर किसी भी वाहन में लगाया जा सकता है. इसमें लगे स्नैकर में तीन तरह की जानकारी और नंबर फीड किए जाएंगे. मसलन यदि आपकी पार्किंग में किसी ने वाहन लगा दिया और यदि उसने यह स्टिकर लगा रखा है और आप स्कैन करके सीधे वाहन मालिक का नंबर निकाल सकते है. इसमें कॉल करने के साथ साथ मैसेज करने का भी ऑप्शन रहेगा. तीसरा ऑप्शन इसे स्कैन करते ही इमरजंसी नंबर का आएगा. इसे क्लिक करते है इसमें संबंधित व्यक्ति ने जिस भी परिजन या दाेस्ता का नंबर फीड किया हाेगा वाे सामने आ जाएगा और आप उसे सीधे कॉल कर हुए हादसे की जानकारी दे सकेंगे. खास बात यह है कि कॉल करने या रिसीव करने वाले दाेनाें शख्स की माेबाइल फाेन स्क्रीन पर टाेल फ्री नंबर के रूप में सामने आएगा जिससे आपकी प्रायवेसी भी बनी रहेगी. 



इन्हाेंने किया तैयार

इसे तैयार करने वाले युवा तीन अलग अलग राज्याें से है जिसमें मप्र, उत्तराखंड और यूपी शामिल है. कंपनी के फाउंडर विक्रम सिंह है जाे कि सॉफ्टवेयर फील्ड से जुड़े है जबकि दूसरे है राजेश पंत, लॉकडाउन के बाद से वे विक्रम के साथ काम कर रहे है, तीसरे युवा का नाम गाैरव बिष्ट है जाे सॉफ्टवेयर कंपनी से जुड़े है ताे वहीं चाैथे युवा का नाम हरजस सेठी है. एक अखबार से हुई बातचीत में विक्रम सिंह ने कहा वे चाहते है कि इस स्मार्ट व्हीकल स्टिकर काे सरकार संज्ञान में ले. उन्हाेंने इसकी शुरूआती कीमत 500 रुपये बताई है.



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.